Manipur Soldier Martyr : पिछले साल मई में भड़की हिंसा की आग अब भी मणिपुर में धधक रही है। राज्य में बीच-बीच में हिंसा की खबरें आती रही हैं। इसी कड़ी में मोरेह (Moreh) इलाके में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के दो कमांडो शहीद हो गए हैं। जबकि छह अन्य घायल हो बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने एक्स पोस्ट के जरिये बताया कि बुधवार को उग्रवादियों ने राज्य पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें सोमरजीत मीतेई और तखेल्लमबम सिलेशवर सिंह नाम के दो कमांडो शहीद हो गए। पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी है कि 17 जनवरी 2024 सुबह, उग्रवादियों ने मोरेह, टेंग्नौपाल जिले में आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों का उपयोग करके राज्य बलों पर एक हिंसक हमला किया।
पुलिस के मुताबिक, हिंसक हमले में 6वीं मणिपुर राइफल्स के एक कर्मी वांगखेम सोमरजीत मीतेई ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इसके अलावा, 10वीं आईआरबी के एक और मणिपुर पुलिस कर्मी तखेल्लमबम सिलेशवर सिंह मोरेह में सशस्त्र उग्रवादियों के हमले में भी शहीद हो गए।
इसके अलावा मोहम्मद कमल हसन, सोंगसुआथुई ऐमोल, मोहम्मद अब्दुल हसीम, नगासेपम विम, एएसआई सिदार्थ थोकचोम,के प्रेमानंद घायल हो गए। राज्य पुलिस ने आगे बताया कि बल राज्य की सुरक्षा के साथ-साथ कानून और व्यवस्था के भंग करने वाले तत्वों से निपट रहे थे।
थौबल जिले में भीड़ ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया। राज्य पुलिस ने बताया कि भीड़ ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए राज मेडिसिटी में ट्रांसफर कर दिया गया।