Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manipur Violence : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे मणिपुर , राहत शिविरों में जानेंगे हिंसा पीड़ितों का हाल

Manipur Violence : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे मणिपुर , राहत शिविरों में जानेंगे हिंसा पीड़ितों का हाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Manipur Violence :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  गुरुवार से दो दिन मणिपुर के दौरे पर पहुंच गए हैं। वे सुबह दिल्ली से फ्लाइट से मणिपुर के लिए रवाना हुए। राहुल 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे। वहां वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?

इसके अलावा, राहुल मणिपुर की राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी (Civil Society in Churachandpur) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   गुरुवार को राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगे। दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी (Greenwood Academy) और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल (Community Hall)और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।

बता दें कि पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर (North Eastern State of Manipur) 58 दिन दिन से हिंसा की आग में जल रहा है। यहां हिंसा में 120 लोग जान गंवा चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भी मणिपुर का दौरा किया था और राहत कैंपों में जाकर पीड़ितों की बात सुनी थी। एक हफ्ते पहले गृह मंत्री ने दिल्ली में मणिपुर की स्थिति को लेकर 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में सपा और आरजेडी (RJD)ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह (Manipur CM Biren Singh) के इस्तीफे की मांग की थी। साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन (President’s rule in Manipur) लगाने की भी मांग की थी।

Advertisement