Manipur Violence: हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से आई वीडियो और तस्वीरों ने सभी के दिल को झकझोर दिया है। महिलाओं के साथ हुई बर्बता की वीडियो देखकर हर कोई गुस्से में है और आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इसके साथ ही मणिपुर के सीएम से इस्तीफे की मांग की जा रही है।
पढ़ें :- Mhow Violence : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद महू में भड़की थी हिंसा,CCTV से उपद्रवियों की पहचान, हिरासत में 13 लोग
विपक्षी दल केंद्र और राज्य की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि, क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी? इससे पहले भी कई राजनीति दल के नेताओं ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर सवाल उठाया है।
गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी’?
मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2023
पढ़ें :- योगी सरकार ने होली से पहले किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए का भारी इजाफा, अब इतना बढ़कर मिलेगा रेट
बता दें कि मणिपुर में करीब ढ़ाई महीने से हिंसा का दौर जारी है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं से अभद्रता के विचलित कर देने वाले वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अब तक चुप्पी साधने के बाद गुरुवार को संसद सत्र के पहले बयान देकर घटना को पूरे देश को शर्मसार करने वाला करार दिया है। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से मामले पर कठोर निर्णय लेने का आह्वान किया है।