Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence: उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में BSF का एक जवान शहीद, दो जवान भी घायल

Manipur Violence: उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में BSF का एक जवान शहीद, दो जवान भी घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manipur Violence: मणिपुर में बीते काकी दिनों से हिंसा जारी है। हिंसा को रोकने की सरकार की सभी कोशिशें अभी तक नाकाम साबित हुईं। इस बीच खबर आ रही है कि उग्रवादियों की गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया है, जबकि दो जवान के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई, जबकि सेरो इलाके में सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के एक समूह के बीच हुई गोलीबारी में असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए हैं।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों के बाद सुरक्षा बलों ने एक बार फिर सभी लोगों से मणिपुर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द हथियार रखने की अपील की है। सुरक्षा बलों ने यह भी चेतावनी दी कि इन हथियारों को सरेंडर नहीं करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भारी मात्रा में हथियार बरामद
सेना के अधिकारियों ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ ने शनिवार को पूरे मणिपुर में पहाड़ी और घाटी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया। मानव रहित हवाई वाहनों और क्वाडकॉप्टरों की निगरानी के जरिए अब तक 40 हथियार (ज्यादातर स्वचालित), मोर्टार, गोला-बारूद और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए हैं।

 

पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
Advertisement