Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Manish Gupta murder case: मनीष गुप्ता हत्याकांड में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

Manish Gupta murder case: मनीष गुप्ता हत्याकांड में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Gupta murder case: गोरखपुर में हुए मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में सीबीआई (CBI) ने छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एसएचओ, तीन सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। बता दें कि, मनीष गुप्ता हत्याकांड के बाद आरोपी पुलिसकर्मी लगातार अपना बचाव कर रहे थे।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

हालांकि, जांच में उनकी झूठ की परतें खुलती गईं और उनके खिलाफ शिकंजा कसता गया। बता दें कि, मनीष गुप्ता पेश से कारोबारी थे। वह गोरखपुर के एक होटल में रूके हुए थे। इस दौरान पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान मनीष की ​बुरी तरह से पिटाई की थी, जिसके कारण मनीष की जान चली गयी थी।

इनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
बता दें कि, सीबीआई ने जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है उसमें गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने के तत्कालीन एसएचओ जगत नारायण सिंह, सब इंस्पेक्टर अक्षय कुमार मिश्रा, विजय यादव, राहुल दुबे, हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह यादव और कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल हैं।

ये है पूरी घटना
बता दें कि, कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता बीते सितबंर महीने में गोरखपुर गए थे। गोरखपुर में वो कृष्णा पैलेस में रूके थे। इस दौरान वहां पुलिस का छापा पड़ा। छापे के दौरान मनीष की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी।

पढ़ें :- Maharajganj:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री,सांसद,विधायक ने भरी कार्यकर्ताओ में ऊर्जा 
Advertisement