Manish Kashyap released from jail on bail: बिहार। फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को पटना हाईकोर्ट से शनिवार को सशर्त जमानत के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। मनीष को बिहार के बेऊर जेल में रखा गया था। उन्हें नौ महीने के बाद जेल से रिहा किया गया है। मनीष को पहले तमिलनाडु ले जाया जाना था।
पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?
पटना हाईकोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को दी जमानत, नौ महीने बाद जेल से हुए रिहा। #Manishkashyap #मनीष_कश्यप #मनीषकश्यप pic.twitter.com/PeMlOI1CQu
— princy sahu (@princysahujst7) December 23, 2023
मगर पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया था। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने पटना की बेऊर जेल से निकलते ही बिहार सरकार पर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत के दौरान मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है। मनीष ने अपनी गाड़ी के आगे भारी भीड़ देखकर कहा कि यहां सभी को सुरक्षा मिल जाती है, लेकिन हमारे लिए रोड ही खाली करवा दीजिए।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
आपको बता दें कि 12 मार्च 2023 को एक वीडियो अपलोड किया गया था। इसी मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मनीष कश्यप पर आरोप था कि उन्होंने सावर्जनिक भावनाओं को भड़काया है। इसके लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई पुलिस ने आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को सशर्त नियमित जमानत दी है।