नई दिल्ली। जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) एक्टिव नजर आ रहे हैं। लगातार बैठकों और दौरों का दौर जारी है। मंगलवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) एक स्कूल के दौरे पर पहुंचे। बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपनी विधानसभा पटपड़गंज के आरएसकेवी वेस्ट विनोद नगर (RSKV, West Vinod Nagar) में छात्रों से मिले और बातचीत की।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : केजरीवाल बोले-बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, 'जो बाबा साहेब से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इनकार'
VIDEO | Delhi Minister Atishi (@AtishiAAP) and former Deputy CM Manish Sisodia (@msisodia) interact with students at RSKV, West Vinod Nagar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/MJt8BcNVdg
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2024