Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, CBI मांगेगी रिमांड

Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, CBI मांगेगी रिमांड

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia Arrest: ​दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने पूछताछ के बाद रविवार रात गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, सोमवार को मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

वहीं, जब सीबीआई मनीषा सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ जा रही थी इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के काफिले के साथ चल रही थी। वहीं, गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी का दिल्ली समेत राज्य के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शर जारी है। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विराध प्रदर्शन में शामिल लोगों को हिरासत में लेने को कहा गया है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि यहां पर धारा 144 लगी है। लिहाजा, यहां पर प्रदर्शन न करें।

ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।’

आप दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू
दिल्ली के आईटीओ लोकेशन में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस के द्वारा धारा 144 लगाई गई है। वहीं, सेंट्रल दिल्ली के आसपास अर्ध सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

पढ़ें :- IND W vs PAK W T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

 

Advertisement