Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है। पेशी के दौरान सीबीआई की तरफ से रिमांड मांगी गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चार मार्च तक मनीष सिसोदिया को रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि, सीबीआई ने पांच दिनों की रिमांड मांगी थी। रविवार रात पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद,अगले आदेश तक सिर्फ ऑनलाइन क्लास
आप ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शर जारी है। इस दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विराध प्रदर्शन में शामिल लोगों को हिरासत में लेने को कहा गया है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि यहां पर धारा 144 लगी है। लिहाजा, यहां पर प्रदर्शन न करें।
ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।’
आप दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू
दिल्ली के आईटीओ लोकेशन में स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस के द्वारा धारा 144 लगाई गई है। वहीं, सेंट्रल दिल्ली के आसपास अर्ध सैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।