Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mann Ki Baat 106th Episode: पीएम मोदी बोले- त्योहारों में वोकल फॉर लोकल हो हमारी प्राथमिकता

Mann Ki Baat 106th Episode: पीएम मोदी बोले- त्योहारों में वोकल फॉर लोकल हो हमारी प्राथमिकता

By Abhimanyu 
Updated Date

Mann Ki Baat 106th Episode: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) में देश को संबोधित किया। यह पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 106वां एपिसोड रहा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’ और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है ‘आत्मनिर्भर भारत’।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा - आज NCC दिवस है, मैं खुद रह चुका हूं एनसीसी का कैंडिडेट

पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग हब (Manufacturing HUB) बन रहा है। कई बड़े ब्रांड यहीं पर अपने प्रोडक्ट को तैयार कर रहे हैं। अगर हम उन प्रोडक्ट को अपनाते हैं, तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलता है। ये भी लोकल फॉर वोकल ही होना है। प्रोडक्ट को खरीदते समय यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करें। इसे जीवन में एक आदत बना लें।

मन की बात के 106वें एपिसोड में पीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है। इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती मनाते हैं। हम भारतवासी, उन्हें कई वजहों से याद करते हैं और श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। सबसे बड़ी वजह है – देश की 580 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने में उनकी अतुलनीय भूमिका।

उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और वो भी सरदार साहब की जन्मजयन्ती के दिन। इस संगठन का नाम है – मेरा युवा भारत, यानी MYBharat. MYBharat संगठन, भारत के युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने BJP को दिया संदेश, 'ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं'
Advertisement