Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, ममता सरकार का बड़ा फैसला

मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, ममता सरकार का बड़ा फैसला

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार (Mamata Government) ने हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के दौरान पांच में से तीन मांगों को मानते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को भी मंगलवार को हटाकर नए आईपीएस अधिकारी को जिम्मा सौंपा गया है। ममता सरकार (Mamata Government) ने आईपीएस मनोज कुमार वर्मा (IPS Manoj Kumar Verma) को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त (New Police Commissioner of Kolkata) किया है।

पढ़ें :- आप बारिश में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे मैं रात भर परेशान रही...डॉक्टरों से मिलने के बाद बोलीं सीएम ममता बनर्जी

आईपीएस मनोज कुमार वर्मा (IPS Manoj Kumar Verma)  1998 बैच के अधिकारी हैं। वे पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) में एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर तैनात थे। इससे पहले वे बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे। मनोज वर्मा बंगाल पुलिस (Bengal Police) के शीर्ष वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं, जिन्हें नक्सलवाद प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र में कई वर्षों तक अग्रिम पंक्ति में काम करने का बहुत बड़ा अनुभव और विशेषज्ञता है। वे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में एसपी के रूप में तैनात थे । उन्होंने नक्सलवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान का नेतृत्व किया था, जब राज्य के कई जिले नक्सलवादियों के प्रभाव में थे। आईपीएस दीपक सरकार को कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) में नया डीसीपी (उत्तर) नियुक्त किया गया है। वे सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में डीसी ईस्ट थे।

एसटीएफ के ADG बने विनित कुमार गोयल

वहीं आईपीएस विनीत गोयल को पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी, एसटीएफ के पद पर तैनात किया गया है, जहां वे कोलकाता के सीपी बनने से पहले तैनात थे। आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को खुफिया विभाग में एडीजी और आईजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस अधिकारी और कोलकाता के वर्तमान पुलिस आयुक्त विनित कुमार गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईपीएस जावेद शमीम (IPS Javed Shamim) बंगाल पुलिस (Bengal Police)  के एडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर अपने पिछले पद पर लौट आए हैं।  गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्यपाल ने सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।

पढ़ें :- दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल की जनता रहे सतर्क, कुछ टीवी चैनल सिर्फ टीआरपी के लिए भड़का रहे हैं लोगों को : ममता बनर्जी

बता दें कि डॉक्टरों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (उत्तर) को भी हटा दिया जाएगा, जिनके खिलाफ पीड़ित परिवार ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। जूनियर डॉक्टरों की मांग को देखते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने बैठक में कहा कि शाम 4 बजे विनीत नए सीपी को जिम्मेदारी सौंप देंगे।

‘डॉक्टरों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई’

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक ‘सकारात्मक’ रही। सरकार ने डॉक्टरों के तरफ से रखी गई पांच मांगों में से तीन को स्वीकार कर लिया। साथ ही जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैंने आंदोलनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है, क्योंकि उनकी पांच में से तीन मांगें मान ली गई हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

वहीं, ममता सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है और कहा कि हमने डिप्टी कमिश्नर (उत्तर) को भी हटाने का फैसला किया है। बैठक के मिनट्स पर सीएम-42 जूनियर डॉक्टरों ने हस्ताक्षर किए और हमारी ओर से सीएस ने हस्ताक्षर किए। मैं उन्हें बैठक में आने के लिए बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगें रखी थी, जिसमें से सरकार ने तीन मांगों को मान लिया है।

पढ़ें :- बंगाल की खाड़ी में बन रहा 'तूफान', IMD ने इस राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

इससे पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को मुलाकात की थी। यह बैठक रात 9 बजे के बाद समाप्त हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से अपील की कि वे हड़ताल खत्म कर जल्द से जल्द काम पर लौटें। बता दें कि इससे पहले दो मुलाकातें तय होने के बावजूद नहीं हो सकी थीं।

Advertisement