Controversial statement of Manoj Muntashir: मूवी ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) का इस बारें में कहना है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं, बल्कि भक्त थे।
पढ़ें :- Prabhas injured: प्रभास को घुटने मे लगी चोट, फैंस से मांगी माफी कहा -मैं जल्द ही आपसे...
उन्होंने बोला कि बजरंग बली श्रीराम की तरह बात नहीं करते हैं और हमने उन्हें भगवान बना दिया है। मनोज मुंतशिर ने ये भी बोला है कि जब रावण ने पूछा कि उन्होंने अशोक वाटिका में विध्वंस क्यों मचाया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें भूख लगी थी। बकौल मनोज मुंतशिर, ये अपनी-अपनी चॉइस है कि कैसे दिखाएँ।
कई अन्य डायलॉग्स के बारे में पूछने पर मनोज मुंतशिर ने बोला है कि उनकी फिल्म रामायण से प्रेरित है, रामायण नहीं है। उन्होंने श्रीराम के अन्य डायलॉग्स के बारे में बताते हुए बोला है कि इन सबकी बात नहीं होती।
उन्होंने दावा किया कि हनुमान जी दार्शनिक बातें नहीं किया करते थे। लोगों ने मनोज मुंतशिर को सलाह दी है कि वो साक्षत्कार देने बंद कर दें, क्योंकि वो गलती मानने की बजाए हुए गलती पर गलती किए जा रहे हैं, कुछ भी बोले जा रहे हैं।