Manu Bhaker will be India’s Flag Bearer: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार शूटर मनु भाकर ने भारत की झोली दो ब्रांज मेडल डाले हैं। साथ ही वह तीसरा मेडल से कुछ कदम ही दूर रह गयी थीं। मनु के इस शानदार प्रदर्शन के लिए ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी के लिए भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है। इस बात की पुष्टि भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से गयी है।
पढ़ें :- Manu Bhaker: ISSF वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा, सुरुचि सिंह ने गोल्ड व मनु भाकर ने जीता सिल्वर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने बताया कि ‘मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है। उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और वह सम्मान की हकदार हैं।’ मनु ने भी इस जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय दल में कई लोग हैं जो अधिक योग्य हैं लेकिन अगर मुझसे पूछा जाए तो यह वास्तविक सम्मान होगा।’
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त, रविवार को आयोजित की जाएगी। मनु 6 अगस्त, मंगलवार को अपने दो ब्रांज मेडल लेकर वापस भारत आएंगी। इसके बाद वह रविवार को क्लोजिंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए इसी सप्ताह पेरिस लौटेंगी।
पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल
10 मीटर एयर पिस्टल महिला (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर)
पढ़ें :- मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में परिवार के दो करीबियों की खोया
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (मनु भाकर, सरबजोत सिंह)
मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मे़डल (स्वप्निल कुसाले)