मुंबई। मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर महाराष्ट्र में माहौल गर्माता जा रहा है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। बीड में ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रकाश सोलंकी (Nationalist Congress Party MLA Prakash Solanki) के आवास पर तोड़फोड़ कर आग लगा दी है।
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम मोदी की रैली से दूरी
इस घटना पर प्रकाश सोलंकी (Prakash Solanki)ने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ के बाद आग लगाई, तब वह घर के अंदर ही थे। हालांकि, इस आगजनी में उनके परिवार या स्टाफ का कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षित हैं लेकिन आग की वजह से प्रॉपर्टी का काफी नुकसान हुआ है।
#MarathaProtest #MarathaReservation #Movement #Violent #AjitPawar
मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक : NCP अजित पवार गुट के विधायक का घर भीड़ ने जलाया, दर्जनों वाहन फूंके pic.twitter.com/K9gyiaLGv3— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 30, 2023
पढ़ें :- महायुति गठबंधन शानदार बहुमत के साथ सत्ता में करेगा वापसी : एकनाथ शिंदे
इस घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल (Manoj Jarange Patil) को देखना चाहिए कि उनके अनशन के बीच प्रदर्शन कहां जा रहे हैं? यह गलत दिशा की तरफ मुड़ रहे हैं।