पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में , प्रयास जारी है
अश्विनी वैष्णव के पोस्ट पर Meta इंडिया के हेड शिवनाथ ठुकराल ने माफी मांगते हुए कहा कि मार्क जुकरबर्ग का बयान उन सभी सत्तारूढ़ पार्टियों के लिए था, जो 2024 में दोबारा सत्ता में वापस नहीं आए। यह भारत के लिए नहीं था। हम इसे अनजाने में की गई गलती का माफी मांगते हैं। भारत Meta के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण देश है और हम इसके इनोवेटिव भविष्य के केन्द्र में रहने की कामना करते हैं।
जो रोगन एक्सपीरियंस के पॉडकास्ट में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में इसलिए हारी क्योंकि उनका COVID-19 के दौरान प्रबंधन खराब रहा है। इस स्टेटमेंट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) की प्रतिक्रिया के बाद संसदीय कमेटी ने मेटा को तलब करने का फैसला किया था। अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Social media platform X ) और फेसबुक दोनों पर टैग किया था। इस पॉडकास्ट में जुकरबर्ग ने भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों की सरकार के चुनाव हारने की मुख्य वजह कोरोनाकाल में प्रबंधन का जिक्र किया था।
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने अपने ट्वीट में कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने 800 मिलियन लोगों को मुफ्त में राशन और 2.2 बिलियन फ्री वैक्सीन (2.2 billion free vaccines) देने का काम किया, जो दुनिया के लिए मिसाल है। यही कारण है कि कोविड जैसी महामारी (Covid pandemic) के बाद भी भारत दुनिया का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था है, जिसकी वजह से पीएम मोदी (PM Modi) ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है।