Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. जुलाई 2021 में इन मुहूर्त पर हो सकती हैं शादियां, 14 नवंबर तक रहेगा चातुर्मास

जुलाई 2021 में इन मुहूर्त पर हो सकती हैं शादियां, 14 नवंबर तक रहेगा चातुर्मास

By अनूप कुमार 
Updated Date

 नई दिल्ली: शुभ मुहूर्त देख कर शादी -विवाह या फिर मांगलिक कार्य करना ऐसा सदियों से होता आया है। कोरोना महामारी की वजह से शुभ मुहूर्त पर लॉक डाउन होने से मांगलिक कार्य टलते गए। अगर आप साल 2021 की जुलाई में लिए शादी ब्याह का शुभ मुहूर्त ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें जुलाई में बहुत ही कम लग्न और मुहूर्त हैं। जुलाई में शादी ब्याह का शुभ मुहूर्त 1 जुलाई से प्रारंभ होगा।

पढ़ें :- 07 जनवरी 2025 का राशिफलः आज हनुमान चालीसा का करें पाठ, पूरी होगी सभी मुराद

1 जुलाई, 2021 – शुक्रवार
2 जुलाई, 2021 – शुक्रवार
7 जुलाई, 2021 – बुधवार
13 जुलाई, 2021 – मंगलवार
15 जुलाई, 2021 – बृहस्पतिवार
16 जुलाई, 2021 – शुक्रवार

20 जुलाई से देवशयन शुरू हो जाएगा जो कि 14 नवंबर तक रहेगा। इस दिन भगवान विष्णु शयन के लिए क्षीरसागर में चले जाते हैं, जिससे सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। तकरीबन इन 4 महीनों के दौरान शुभ कामों के लिए मुहूर्त नहीं रहेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच में सूर्य धनु राशि में आ जाएगा जिसे धनुर्मास कहते हैं। इस एक महीने के दौरान भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं। इस तरह जुलाई से दिसंबर तक 6 महीनों में सिर्फ 21 दिन शादियां की जा सकेंगी।

Advertisement