Maruti Car Sales : भारतीय सड़कों को पर राज करने वाली मारुति की दो कारों से ग्राहकों की नजरें फिर गई है। कार बिक्री में रिकॉर्ड बनाने वाली मारुति की दो कारों की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। वो भी एक वक्त थ जब अकेले Maruti Alto की 25 हजार यूनिट्स एक महीने में बिक जाती थी, लेकिन अब मामला बदल गया है। लगातार Alto K10 और S-Presso की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले महीने इन कारों की 6,776 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल अप्रैल महीने में ही 9,902 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके अलावा अप्रैल मई (FY 2024-25)में इन दोनों कारों की कुल 13,108 यूनिट्स बिकी और इस बार अप्रैल मई (FY 2025-26) के दौरान इन कारों की 21,421यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
ग्राहक लगातार इन दोनों कारों से दूरी क्यों बना रहे हैं? इसके दो ही सबसे बड़े कारण हैं। पहला तो ये है कि अब Alto K10 और S-Presso आम आदमी की पहुंच से काफी दूरी हो गई हैं। अब जिस कीमत में ये दोनों कारें आ रही हैं, उसी कीमत में आपको दूसरे अच्छे विकल्प मिल जाते हैं। ये दोनों ही बहुत बेसिक कारें हैं। वहीं लम्बे समय से इन कारों के डिजाइन में न्यू लुक देखने को नहीं मिला है। इन दोनों कारों का बेस मॉडल ही 5 लाख के ऊपर पड़ता है बिक्री के मामले में। Alto K10 और S-Presso सिटी ड्राइव के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन हाइवे पर ये आपको पूरी तरह से थका देती हैं।