Maruti Suzuki Grand Vitara CNG Variants : लोकप्रिय आटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा का CNG वेरिएंट 2023 में लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया है। अब इस एसयूवी के ग्राहक Petrol और Hybrid वेरिएंट्स ही खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने औपचारिक रूप से CNG Variants के बंद होने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Short Selling के कारण इस वेरिएंट को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को एसयूवी की कीमत में 41,000 रुपये तक का इजाफा किया गया था।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
इंजन
ग्रैंड विटारा CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया गया था, जो 88PS की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता था। CNG ऑप्शन के साथ यह एसयूवी 26.60 km/kg का माइलेज देती थी। इंजन और माइलेज के हिसाब से यह एक बेहतरीन गाड़ी थी, और इसमें स्पेस की भी कोई कमी नहीं थी। पांच लोग आराम से इसमें बैठ सकते थे और यह गाड़ी City Drive से लेकर Highway पर भी अच्छी चलती थी।
Maruti Grand Vitara को अब सिर्फ 1.5L पेट्रोल इंजन और Strong Hybrid Technology के साथ ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। हाल ही में कंपनी ने ग्रैंड विटारा में नए Features भी जोड़े हैं, जिससे इसकी वैल्यू और भी बढ़ गई है। इसकी कीमत 11.42 लाख रुपये से लेकर 20.68 लाख रुपये तक है।