दिल्ली। एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आज गुरुवार को तड़के सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्स डायरेक्टर ऑफिस में आग लगी थी। फिलहाल आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका है।
पढ़ें :- तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
दिल्ली फायर ब्रिगेड ने बताया कि एम्स दिल्ली के टीचिंग ब्लॉक में गुरुवार को सुबह आग लग गई थी। आग में टीचिंग ब्लॉक के फर्नीचर और ऑफिस में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग में कोई हताहात नहीं हुआ है।
#DelhiAIIMS के टीचिंग ब्लॉक में आग#Delhi #AIIMS pic.twitter.com/eRJDpZOBpM
— princy sahu (@princysahujst7) January 4, 2024
पढ़ें :- मोदी कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के योगदान को किया गया याद, शोक प्रस्ताव भी पारित
अचनाक आग लगने से एम्स हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
दिल्ली एम्स द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे के करीब सेकेंड फ्लोर के बॉयोलॉजी विभाग के रुम नंबर 2090 में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद सिक्यॉरिटी और फायर कंट्रोल रुम को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।