Banke Bihari Mandir Stampede: जहां देश में एक तरफ लोग शुक्रवार को बड़े ही घूम धाम से जन्माष्टमी मना रहे थें। वहीं मथुरा-वृंदावन से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी है कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मंगला आरती दिन की सबसे पहली आरती होती है। जो 3-4 बजे के आसपास किया जाता है। कल दिनभर से श्रद्धालुओं की खासी तादाद मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रही थी।