लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मऊ निवासी सेना के जवान गणेश यादव जी के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि शहीद जवान की कर्तव्यनिष्ठा एवं पराक्रम पर पूरे प्रदेश को गर्व है, मेरी संवेदनाएं उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
मुख्यमंत्री ने शहीद गणेश यादव के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।
मऊ जनपद की सदर तहसील के हलधरपुर थाने के चकरा गांव निवासी गणेश यादव लेह में आर्मी तैनात थे। वे 2002 में सेना में 285 मीडियम रेजिमेंट आर्मी कोर में भर्ती हुए थे।। गणेश यादव के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके घर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी हुई है।