Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : माया का मोदी पर बड़ा अटैक, बोली- अडानी मुद्दे से देश की छवि लगी दांव पर, लोगों के भरोसे के साथ खेल रही है सरकार

UP News : माया का मोदी पर बड़ा अटैक, बोली- अडानी मुद्दे से देश की छवि लगी दांव पर, लोगों के भरोसे के साथ खेल रही है सरकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP News : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने रविवार को कहा कि गौतम अडानी (Gautam Adani) के मुद्दे की वजह से भारत (India) की छवि दांव पर लगी है। हर कोई इसको लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे ‘बहुत हल्के’ में ले रही है। उन्होंने कहा कि गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले का भारतीय अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस देश के लोगों को भरोसे में नहीं ले रही है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

मायावती (Mayawati)  ने ‘रविदास जयंती’ पर एक बयान जारी कर कहा कि अडानी प्रकरण को कैसे भूला जा सकता है क्योंकि ये नई चिंता का कारण है। इस तरह के मामलों का हल ढूढ़ने के बजाय सरकार लोगों को नजरअंदाज कर नए वादे कर रही है। अडानी मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई चिंतित है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को बहुत हल्के में ले रही है।

 

देश के एक कारोबारी की वजह से भारत का आर्थिक जगत में निराशा

बीएसपी चीफ ने कहा कि विश्व में अपनी रैंकिंग स्थापित करने वाले इस देश के एक कारोबारी की वजह से भारत का आर्थिक जगत निराश है और अवसाद में है। इसका इस देश की अर्थव्यवस्था और आम जीवन पर दीर्घकालीन असर पड़ने जा रहा है। अन्य मामलों की तरह ही अडानी के मामले में सरकार इस देश के लोगों को सदन के माध्यम से भरोसे में नहीं ले रही। सरकार को लोगों के भरोसे के साथ नहीं खेलना चाहिए।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test Day 3 Stumps: गाबा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म; भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से कोसों दूर

बता दें कि अमेरिकी ‘शॉर्ट सेलर’ और वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने करीब 10 दिन पहले अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ कंपनी संचालन के मोर्चे पर गड़बड़ी के कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। अहमदाबाद स्थित अडानी समूह (Adani Group)  ने सभी आरोपों का खंडन किया है।  इसे भारत पर सुनियोजित हमला करार दिया है। जिसके बाद से बीजेपी से विरोधी दल लगातार सवाल कर रहे हैं।

Advertisement