OdishaTrainAccident: ओडिशा में बालासोर जिले में हुआ भीषण ट्रेन हादसे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्वीट करके दुख जताया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मामले की तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच की मांग की है।
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
ओडिशा ट्रेन हादसे पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की उड़ीसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद है।
1. दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) June 3, 2023
पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत उन सबको इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए।
2. केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जाँच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करेे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) June 3, 2023
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की उड़ीसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद है। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत उन सबको इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में ट्रेन हादसा की समीक्षा बैठक
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में ट्रेन हादसा की समीक्षा बैठक की। साथ ही वे ओडिशा के बालासोर जहां ट्रेन हादसा हुआ वहां जाकर हादसे का जायजा लेगें। साथ ही पीड़ितों, घायलों से मुलाकात करके हाल चाल लेंगे।
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। ओडिशा के भीषण हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए है।