Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने नये संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन पर केंद्र सरकार को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही नसीहत भी दी है। कहा कि नेक मंशा के साथ जनहित में इसका उचित इस्तेमाल हो। इससे पहले भी उन्होंने नये संसद भवन (New Parliament House) का उद्घाटन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कराये जाने का समर्थन किया था। समाजवादी पार्टी सहित कई दलों तब मायावती (Mayawati) को बीजेपी की बी टीम करार दिया था।
पढ़ें :- अमित शाह के खिलाफ मायावती ने खोला मोर्चा; आंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
नये संसद भवन के आज किये गये उद्घाटन के लिए केन्द्र को शुभकामनायें। इस नए संसद भवन का परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाये गये पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा।
— Mayawati (@Mayawati) May 28, 2023
रविवार को बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए कहा कि नये संसद भवन (New Parliament House) के आज किये गये उद्घाटन के लिए केन्द्र को शुभकामनायें। इस नए संसद भवन का परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाये गये पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश व जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, यह उचित होगा।