Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद एक्शन में मायावती, सभी इकाइयों को किया भंग

यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद एक्शन में मायावती, सभी इकाइयों को किया भंग

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) में बसपा (BSP) को करारी हार मिली है। BSP को सिर्फ एक ही सीट हासिल हुई। चुनाव में मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रविवार को बड़ा एक्शन​ लेते हुए सभी इकाइयों को भंग कर दिया है।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

साथ ही चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ हारे हुए सभी प्रत्याशियों को भी बुलाया है। बताया जा रहा है कि, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। कहा जा रहा था कि बसपा सुप्रीमो की निष्क्रियता के कारण पार्टी को चुनाव में ​करारी हार मिली है।

कई लोगों का कहना था कि अब बसपा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। उसके वोटबैंक का एक बड़ा हिस्सा भी भाजपा और अन्य पार्टियों में शिफ्ट हो चुका है। बता दें कि, 2007 में बसपा पूर्ण बहुुमत से सत्ता में वापसी की थी। इसके बाद से बसपा का ग्राफ लगातार नीचे गिरता चला गया।

बैठक में 2024 पर बनेगी रणनीति
बता दें कि, इस बैठक में मायावती आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बना सकती हैं। अपने कोर वोट बैंक को लेकर भी कोई नया दांव चल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा एक साथ चुनावी मैदान में आए थे। इस चुनाव में बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी।

पढ़ें :- Maharajganj:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री,सांसद,विधायक ने भरी कार्यकर्ताओ में ऊर्जा 
Advertisement