Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. मायावती ने कांशीराम की पु​ण्यतिथि पर किया याद, आगामी चुनाव को लेकर कही ये बातें

मायावती ने कांशीराम की पु​ण्यतिथि पर किया याद, आगामी चुनाव को लेकर कही ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  (Bahujan samaj party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati)  ने बहुजन नेता कांशीराम की 16वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मान्यवर श्री कांशीराम स्मारक स्थल पहुचंकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

इस मौके पर मायावती (Mayawati) ने कहा कि, खासकर यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सरकार बनाकर यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के तमाम बंद दरवाजे खुल सकते हैं, इसीलिए यह मिशनरी अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए।

देश के बहुजन समाज के गरीब, पिछड़े एवं उपेक्षित लोग आजादी के बाद के 75 वर्षों के लम्बे इतिहास काल के दौरान अपना संवैधानिक व कानूनी हक मांगते मांगते काफी परेशान हो चुके हैं और अब अपनी पूरी ताकत व शिद्दत के साथ “हुकमरान समाज” बनने के मिशनरी अभियान में मुस्तैदी के साथ जुट जाना चाहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के साथ आगामी अन्य चुनावों को लेकर तैयारियां तेज करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस तरह की तैयारियों के बीच कठिन चुनौतियां सामने आती रहती हैं, जिससे निरश होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, कौन कहां आया, कौन कहां गया, ऐसे निजी स्वार्थी लोगों की परवाह किए बिना आपको अपना कदम गजबूती के साथ आगे बढाते रहना है। बहुजन मूवमेन्ट कल भी जीवित व जीवन्त था, आज भी है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।

 

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
Advertisement