Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : Mayawati बोलीं- यूपी की जनता के दिमाग पर ज्वलन्त मुद्दे हैं हावी, जो कि शुभ संकेत है

UP Election 2022 : Mayawati बोलीं- यूपी की जनता के दिमाग पर ज्वलन्त मुद्दे हैं हावी, जो कि शुभ संकेत है

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायवती ने शुक्रवार को ट्वीट कर बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश की मौजूद सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा​ कि रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी है। इससे विरोधी पार्टियों की दाल यूपी में सही से गल नहीं पा रही है। जो कि शुभ संकेत है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

मायावती ने कहा कि बीएसपी इन्हीं आमजनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है। ताकि सही नीयत व नीति से काम करके यूपी में सन 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सके, जिस पर ही लोगों को भरोसा।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

इससे पहले बीते गुरुवार को मायावती ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश मेें कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेन्सियों की गतिविधियोें को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण। जनता जरूर सतर्क रहे।

Advertisement