लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस कांड में गवाहों के धमकाने के मामले को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि आम धारणा बन गई है कि यूपी में अपराधियों का राज है। यहां न्याय पाना कठिन है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
बसपा प्रमुख ने सोमवार को सुबह ट्विट करके कहा कि यूपी के अति-दु:खद व शर्मनाक हाथरस गैंगरेप के पीड़ित परिवार को न्याय पाने में जिन कठिनाइयों का लगातार सामना करना पड़ रहा है, वह जग-जाहिर है। उस संबंध में जो नये तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए, वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुन: गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।
मायावती ने कहा कि हाथरस कांड में नये तथ्यों का हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जांच का आदेश देने से यूपी सरकार फिर कठघरे में है व लोग सोचने को मजबूर हैं कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा।