लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड यात्रा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि, कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो। उन्होंने आगामी कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथयात्रा को लेकर पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दियां उन्होंने कहा कि, सभी आयोजन श्रद्धा, सुरक्षा और समरसता के साथ सम्पन्न हों, इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी को पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य करना होगा।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि, मार्ग पर डीजे, ढोल-ताशा और संगीत की ध्वनि निर्धारित मानकों के अनुरूप रहे। कानफोड़ू आवाज और भड़काऊ नारे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगा। साथ ही कहा कि, शोभायात्रा के दौरान पेड़ काटना, झुग्गियों को हटाना और गरीबों का आश्रय उजाड़ना कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन और धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक उपयोग सौहार्द को खंडित करने वाले तत्व हैं, जिन पर पूरी सख्ती से रोक लगनी चाहिए।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो।
यात्रा मार्गों की स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, स्ट्रीट लाइटिंग, पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जर्जर विद्युत पोल और लटकते तारों की मरम्मत तत्काल पूर्ण हो।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
शिविर लगाने वाली… pic.twitter.com/8pXHfnorEI
— Government of UP (@UPGovt) June 26, 2025
उन्होंने कहा कि, कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो। यात्रा मार्गों की स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, स्ट्रीट लाइटिंग, पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जर्जर विद्युत पोल और लटकते तारों की मरम्मत तत्काल पूर्ण हो। शिविर लगाने वाली संस्थाओं का सत्यापन कर उनके सहयोग से जनसुविधा केन्द्र संचालित किए जाए।
साथ ही कहा, आगामी 11 जुलाई से 09 अगस्त तक पवित्र श्रावण मास के दौरान पारम्परिक कांवड़ यात्रा, श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे पर्व मनाए जाएंगे। इसी अवधि में 27 जून से 08 जुलाई तक जगन्नाथ रथ यात्रा तथा 27 जून से 06/07 जुलाई तक मोहर्रम के आयोजन सम्भावित हैं। यह सम्पूर्ण कालखंड प्रदेश की कानून-व्यवस्था, चिकित्सा, स्वच्छता, शिक्षा और आपदा प्रबन्धन के लिहाज से अत्यन्त संवेदनशील है। अतः सभी सम्बन्धित विभाग और जिला प्रशासन समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।