उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 नवंबर यानि आज शनिवार को उत्तर प्रदेश में मांस रहित दिवस घोषित करने का ऐलान किया है। संत टीएल वासवानी की जयंती के मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश में मांस रहित दिवस मनाया जाएगा। टीएल वासवानी की जयंती के मौके पर सभी स्लॉटर हाउस और मीट की दुकानें बंद रहेंगी।
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
मांस मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश
विशेष सचिव धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। जिसके अनुसार साधु टीएल वासवानी की जयंती के मौके पर प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित मांस मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
इस लेटर में कहा गया है कि प्रदेश के महापुरुषों और अहिंसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरुषों के जन्म दिवसों और कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वों को अभय अथवा अहिंसा दिवक के रुप में मनाने के लिए साधु टीएल वासवानी पर प्रदेश की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित स्लॉटर हाउस और मीट मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश निर्गत किए गए है।
कौन हैं साधु टीएल वासवानी
पढ़ें :- Viral video: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला पर कु्त्तों ने किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया वीडियो
साधु टीएल वासवानी का जन्म 25 नवंबर 1879 में हैदराबाद सिंध जो अब पाकिस्तान में है में हुआ था। 1899 में बॉम्बे विवि से स्नातक और 1902 में परास्नातक करने के बाद उन्होंने अपना जीवन ईश्वर और मानवता की सेवा में लगाने का फैसला लिया। साधु टीएल वासवानी जीव हत्या को रोकने के लिए अपना बलिदान करने के लिए भी तैयार थे।