Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच में बारिश के कारण तालाब बना मेडिकल कॉलेज, नाव बनाकर निकल रहे लोग

बहराइच में बारिश के कारण तालाब बना मेडिकल कॉलेज, नाव बनाकर निकल रहे लोग

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich District) में शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते शहर से लेकर गांव तक पानी पानी हो गया है। मेडिकल कॉलेज (Medical College) में जल भराव से यहां बाइक और कार डूब गई हैं। वहीं, युवा अपने तरीके से नाव बनाकर वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं।

पढ़ें :- Big Action : बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में 23 अवैध निमार्ण पर चला बुलडोजर, जमींदोज हुए घर

इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की यही स्थिति है। इसके चलते करीब आधा दर्जन कच्चे मकान गिर गए हैं। वहीं, दीवार गिरने से एक महिला की भी मौत हो गई है। बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। इससे घर का जरूरी सामान भी भीग गया है। घर से पानी निकालने की भी गुंजाइश नहीं बची है।

पयागपुर थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश होने से सेवढ़ा निवासी गुरई व उसकी पत्नी झुकना देवी (65) अपने घर में बने छप्पर में सो रही थी तभी अचानक सोते आए तेज बारिश होने के कारण गुरई अपनी बकरियों को दूसरी जगह बांधने चला गया उसी दौरान छप्पर गिर गया जिसमें पत्नी झुकना देवी दब गई। बारिश के कारण दीवार भी ढह गई। मेडिकल कॉलेज में पानी भरने से बाइक और कार डूब गए।

पढ़ें :- भाजपा विधायक, बोले- जब MLA ही असुरक्षित तो जनता कहां रहेगी सुरक्षित? गनर पर हत्या की साजिश रचने का लगाया सनसनीखेज आरोप
Advertisement