Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Meen Malmas 2025 : मीन मलमास इस दिन से होगा शुरू, अगले एक महीने तक बंद रहेंगे ये शुभ-मांगलिक कार्य

Meen Malmas 2025 : मीन मलमास इस दिन से होगा शुरू, अगले एक महीने तक बंद रहेंगे ये शुभ-मांगलिक कार्य

By अनूप कुमार 
Updated Date

Meen Malmas 2025 : आत्मा के कारक देव सूर्य के राशि परिवर्तन का असर जगत पर पड़ता है। सूर्य देव अपनी चाल चलते हुए जब मीन राशि में पहुंचते है तब उनका तेज मलीन हो जाता है। सूर्य देव पूरे एक माह तक मीन राशि में विचरण करते है। साल 2025 में मीन मलमास 14 मार्च को शुरू होगा। यह मलमास एक महीने तक चलेगा। इस दिन सूर्य गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। इस दिन से मीन संक्रांति और खरमास की शुरुआत होगी। मीन मलमास में सूर्य का शुभ प्रभाव कमजोर पड़ जाता है। ऐसे में इस दौरान शादी-विवाह, सगाई, मुंडन, जनेऊ जैसे शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। पंचांग के अनुसार, इस साल मीन मलमास 14 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा।

पढ़ें :- 21 दिसंबर 2025 का राशिफल : रविवार को इन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, जानें मेष से मीन तक किसकी चमकेगी किस्मत?

मीन मलमास में क्या करना रहेगा शुभ
मीन मलमास में दैनिक जीवन में होने वाले कार्यों पर पाबंदी नहीं रहती है। इस अवधि में श्राद्ध कर्म किया जा सकता है।

सूर्य देव को करें प्रसन्न
शास्त्रों के अनुसार, मीन मलमास की अवधि में सूर्य देव की उपासना का बहुत महत्व है। इस दौरान जल में हल्दी मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही सुबह-शाम सूर्य के मंत्रों का जाप करना चाहिए। अगर कुंडली में सूर्य का कोई दोष है तो ऐसे में रविवार का व्रत रखें और इस दिन गुड़ का दान करें। ऐसा करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी।

Advertisement