Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक, जानिए मीटिंग में क्या हुई बात?

NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक, जानिए मीटिंग में क्या हुई बात?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। विपक्षी दल एक मंच पर आने की कोशिश में जुट गए हैं। गुरुवार को दिल्ली में नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर विपक्षी दल के नेताओं की बैठक हुई। लोकसभा चुनाव से पहले ये बैठक बेहद ही अहम मानी जा रही है।

पढ़ें :- पीएम मोदी को लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाण-पत्र सौंपा, पदाधिकारियों से किया संवाद

इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मशीन के मुद्दे पर तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी। शरद पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, वाम नेता डी राजा, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी सांसद प्रभुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले समेत कई नेता उपस्थित रहे।

इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, रिमोट ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। रिमोट ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने पर पार्टियों ने असहमति जताई थी। उस समय चुनाव आयोग एक डेमो भी दिखाना चाहता था। लेकिन उसे भी ठुकरा दिया गया था। क्योंकि ईवीएम की विश्वसनीयता पर देशवासियों को संदेह है।

Advertisement