Meghalaya CM oath: नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने मंगलवार को शिलांग में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में दो उपमुख्यमंत्रियों सहित 11 अन्य लोगों ने लगातार दूसरी बार शपथ ली।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई, जिसमें एनपीपी के प्रेस्टोन टायन्सॉन्ग और भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक शामिल रहे। मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी पहुंचे हैं।