Mehbooba Mufti in Temple : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में महबूबा एक मंदिर में शिवलिंग (Shivling) पर चल चढ़ाती नजर आ रही हैं। बता दें ये वीडियो बुधवार का है, जब पीडीपी चीफ जम्मू (PDP Chief Jammu) के पूंछ जिले के दौरे पर थीं। पूंछ सीमा पर बने मशहूर नवग्रह मंदिर (Navagraha Temple) का उन्होंने दौरा किया और पूरे मंदिर का चक्कर लगाया। इसके बाद उन्होंने शिवलिंग (Shivling) पर जल भी चढ़ाया। मंदिर जाने पर महबूबा बोलीं कि मैं गंगा जमुनी तहजीब को मानती हूं और हर धर्म की इज्जत करती हूं।
पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव
Khatoon Mehbooba Mufti is praying in a Hindu temple, fatwa coming up in 3…2…1 pic.twitter.com/pMS4Ls1CEh
— Shefali Vaidya.
(@ShefVaidya) March 16, 2023
पुंछ जिले में स्थित इस मंदिर को पीपुल्स डेमोक्रिटक पार्टी के पूर्व नेता यशपाल शर्मा ने बनवाया था। मंदिर परिसर में उनकी एक प्रतिमा भी लगी हुई है, जहां जाकर पूर्व मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा की। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर तरह – तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। नवग्रह मंदिर (Navagraha Temple) में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के उनके कदम को जम्मू में रह रहे हिंदू समुदाय का भरोसा जीतने की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।
पढ़ें :- UP News : महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार को ट्रक ने कुचला, पत्नी-बेटी समेत आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
बीजेपी ने बताया राजनीतिक नौटंकी
भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के मंदिर में जाने को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। जम्मू कश्मीर बीजेपी प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया (Jammu Kashmir BJP Spokesperson Ranbir Singh Pathania) ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन (Shri Amarnath Ji Shrine) को भूमि आवंटन का विरोध किया था। पीडीपी ने तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियों के निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड (Shrine Board) को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी।
पठानिया ने कहा कि उनकी यात्रा केवल नाटक और नौटंकी है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा। उन्होंने महबूबा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राजनीतिक नौटंकी से बदलाव लाया जा सकता है, तो जम्मू कश्मीर आज समृद्धि का बाग होता। बता दें कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) अनुच्छेद 370 के हटाए जाने से पहले बीजेपी के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार चला रही थीं। बीजेपी द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी। विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पीडीपी चीफ लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं।