Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes-Benz GLB for sale : मर्सिडीज-बेंज GLB की बिक्री भारत में बंद , ये है कारण

Mercedes-Benz GLB for sale : मर्सिडीज-बेंज GLB की बिक्री भारत में बंद , ये है कारण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mercedes-Benz GLB for sale : जर्मन ब्रांड ने पुष्टि की है कि मर्सिडीज  GLB  SUV अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। मर्सिडीज की एंट्री-लेवल 7-सीट SUV को मेक्सिको में इसके प्लांट से CBU के रूप में लाया गया था, और भारतीय बाजार के लिए आवंटन पूरा हो चुका है, अब देश में लाए गए हर मॉडल की बिक्री हो चुकी है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

2023 में GLB को किया था अपडेट
मर्सिडीज ने मार्च, 2023 में GLB को अपडेट किया था, जिसमें नए बंपर और नई फ्रंट ग्रिल के साथ-साथ अन्य अपडेट शामिल किए गए। फीचर्स की सूची में भी विस्तार किया गया। सबसे बड़ा बदलाव 48V माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन को जोड़ा गया।

पावरट्रेन
मर्सिडीज GLB को 200 प्रोग्रेसिव, 220d 4मैटिक और 220d AMG लाइन 4मैटिक वेरिएंट में बेचा गया था। 200 प्रोग्रेसिव में 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (163hp/250Nm) था, जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया। GLB 220d वेरिएंट में 2.0-लीटर डीजल इंजन (190hp/400Nm) के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया।
लॉन्च के समय इसकी कीमत 63.80-69.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। इसे लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट जैसी गाड़ियों से 1.6-7.6 लाख रुपये कम कीमत पर बेचा गया।

Advertisement