लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। सीबीएसई के अनुसार, सभी 16 रीजन में प्रयागराज सबसे आखिरी में आया है। प्रयागराज रीजन 78.05 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं, जबकि त्रिवेंद्रम रीजन सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत के साथ देश में सबसे टॉप पर रहा है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक आयोजित हुई थी, जो कुल 50 दिन चली थी। सीबीएसई बोर्ड ने पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची नहीं जारी की है।
पढ़ें :- CTET 2024 : अब 136 शहरों में होगी सीटीईटी प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल में बदलाव
12वीं की छात्रा आयुषी चौहान ने 98.6 प्रतिशत मार्क्स पाकर नाम किया रोशन
राजधानी के विभिन्न स्कूलों की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा परिणाम में राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी (सीपी सिंह फाउंडेशन) की 12वीं की छात्रा आयुषी चौहान ने 98.6 प्रतिशत मार्क्स पाकर नाम रोशन किया। इसके बाद रानी लक्ष्मी बाई स्कूल चिनहट के ऋषि विश्वकर्मा व लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी के ही दिलप्रीत सिंह 97.8 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने में सफल रहे, वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की सिद्धि गुप्ता 97.6%, सिस्टर रस्तोगी 97.4%, कुणाल पांडे 97.4% व लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के मान्या उपाध्याय 97.2 प्रतिशत लाकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। 12वीं में बेटियों का दबदबा रहा। गर्मी के बीच घोषित परीक्षा परिणामों में अंकों की जमकर बारिश हुई और मेधावियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सेक्टर-“14” इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। 12वीं में बेटियों का दबदबा रहा। pic.twitter.com/fILxLMiFIS
पढ़ें :- CTET July Result 2024 : सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई सेशन का रिजल्ट किया जारी , इस लिंक ctet.nic.in पर करें चेक
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 12, 2023
विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसे स्टूडेंट्स व टीचर्स की मेहनत का परिणाम बताया। 12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1575 स्टूडेंस शामिल हुए और 240 मेधावियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। चिनहट शाखा के छात्र रोहित कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सिद्धी गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर 14 विकासनगर शाखा के छात्र श्रेष्ठ रस्तोगी व सेक्टर 3 विकासनगर शाखा के छात्र कुणाल पाण्डेय ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
जानें टॉपर के क्या हैं सपने?
97.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली आरएलबी “सी” ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सिद्धी गुप्ता आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। सिद्धी के पिता राजकुमार गुप्ता बिजनेस मैन है और माँ रंजना गृहणी हैं।
पढ़ें :- सीबीएसई 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षाओं की डेट शीट जारी, कंपार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से शुरू, जानें शेड्यूल
97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली आरएलबी “सी” ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सुहानी श्रीवास्तव की तमन्ना चिकित्सक बनकर सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की है सुहानी के पिता दिनेश कुमार श्रीवास्तव व्यापारी है और माँ राजश्री श्रीवास्तव गृहणी हैं।
96.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली आरएलबी चिनहट शाखा की छात्रा अंकिता यादव भी आईएएस अधिकारी बनकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। अंकिता के पिता अनिल यादव टिफिन सर्विस का कार्य करते है और माँ किरण यादव गृहणी हैं।
96.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले आरएलबी सेक्टर 14 इंदिरानगर के छात्र आदेश सक्सेना भी चिकित्सक बनकर देशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना चाहते है। आदेश के पिता विनय कुमार सक्सेना निजी कर्मचारी है और मां नीलम सक्सेना गृहणी है।