Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Homemade Face Serum: घर पर ही तैयार करें फेस सीरम, चेहरे की प्रॉब्लम्स होंगी दूर, जानिए बनाने की विधि

Homemade Face Serum: घर पर ही तैयार करें फेस सीरम, चेहरे की प्रॉब्लम्स होंगी दूर, जानिए बनाने की विधि

By Abhimanyu 
Updated Date

Homemade Face Serum: बदलते मौसम में त्वचा का सही से ध्यान नहीं रखा जाए तो चेहरे पर कई तरह के दाग-धब्बे और पिंपल्स दिखने लगते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने में फेस सीरम का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। लेकिन बाजार में बिकने वाले बहुत से फेस सीरम लोगों को ये सूट नहीं करते। जिसकी वजह से दूसरी समस्याएं भी होने लगती हैं। हालांकि, कुछ प्राकृतिक चीजों से बनें फेस सीरम का इस्तेमाल आप कर सकते हैं क्योंकि इनमें केमिकल नहीं होता। इन सीरम को आप घर पर ही बना सकते हैं, जिसकी विधि हम आपको बताने वाले हैं।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

सामग्री

एक चुकंदर, एक गाजर, बादाम का तेल और गुड़हर की पत्तियां।

बनाने की विधि

-सबसे पहले आधा चुकंदर और गाजर का छिलका निकाल कर उसे कद्दूकस कर लें।

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

-अब एक कटोरी में चुकंदर और गाजर को बराबर मात्रा में लेकर मिला लें।

-अब खुशबू के लिए इसमें गुड़हल की पत्तियां डालें।

-इसके बाद मिश्रण के बराबर मात्रा में बादाम का तेल मिला लें। आप इसे एक सप्ताह तक तेज धूप में रख सकते हैं।

-तुरंत तैयार करने के लिए एक कड़ाही में आधा कप पानी डालें। बीच में एक कपड़ा तय करके रख दें।

-अब कपड़े पर कटोरी में रखे मिश्रण को चम्मच से हिलाते रहें।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

-कुछ समय बाद जब तेल का रंग गहरा हो जाए तो इसे एक कंटेनर में रख दें।

-अब आपका सीरम तैयार है।

-सीरम को इस्तेमाल करने के लिए पहले हिला जरूर लें। सीरम का इस्तेमाल ड्रॉपर की मदद से करना चाहिए।

Advertisement