Mexico Forest Fire : मेक्सिको के जंगलों में लगी आग ने 19 प्रांतों के 120 जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है।मेक्सिको में 19 प्रांतों के 120 जंगलों में आग के मामले दर्ज किए गए हैं। जंगलों में फैली आग से 7,137 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है। मैक्सिको सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय वानिकी आयोग (Conafor) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 19 राज्यों के 120 जंगलों में आग लगी हुई है। जिसमें हिडाल्गो प्रांत आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां अब तक 1,874 हेक्टेयर क्षेत्र आग की भेंट चढ़ गया है।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
कोनाफोर की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जंगलों में जहां आग लगी हुई है, वहां के खुले मैदान में आग लगने के क्षेत्रफल का अभी भी आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। हाल के दिनों में 42 स्थानों पर आग पर काबू पाया गया है, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार आग से 2,608 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।
खबरों के अनुसार, मेक्सिको राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर (Mexico President Andres Manuel Lopez Obrador) ने संवाददाताओं से कहा कि जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए कुल 6,000 मैक्सिकन सैनिक और नौसैनिक, साथ ही नागरिक सुरक्षा और कोनाफोर कर्मी काम कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि फिलहाल आग से आबादी क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है।