Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MG Hector Snowstorm edition : एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म संस्करण लांच हुआ , जानें खासियत और कीमत

MG Hector Snowstorm edition : एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म संस्करण लांच हुआ , जानें खासियत और कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Hector Snowstorm edition : नई MG Hector और Hector Plus का Snowstorm edition भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म को भारत में 21.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह नया स्पेशल एडिशन टॉप-स्पेक शार्प प्रो वेरिएंट पर आधारित है और इसे पेट्रोल और डीजल दोनों पावर के साथ खरीदा जा सकता है। हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों में स्नोस्टॉर्म एडिशन मिलता है।

पढ़ें :- UP New Parking Policy : यूपी में अब सड़कों के किनारे गाड़ी पार्क करने की देनी होगी फीस, कैबिनेट की लगनी है मुहर

स्मोक्ड टेललाइट्स
ग्लॉस्टर स्नोस्टॉर्म की तरह ही, हेक्टर के इस नए वर्शन में बंपर और रेड ब्रेक कैलिपर्स पर रेड एक्सेंट के साथ ऑल-व्हाइट एक्सटीरियर पेंट स्कीम दी गई है। अन्य अतिरिक्त सुविधाओं में डार्क क्रोम ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, फ्रंट फेंडर पर स्नोस्टॉर्म एम्बलम और स्मोक्ड टेललाइट्स शामिल हैं। अंदर, सुविधाओं में 14-इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, पावर ड्राइवर सीट, लेवल 2 ADAS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक फुल एलईडी लाइट पैकेज शामिल हैं।

 इंजन
Hector और Hector Plus Snowstorm Edition में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन 143bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Advertisement