नई दिल्ली। ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज एक दूसरे के सामने होंगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है। आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उसे प्ले आफ के दौड़ से बाहर होना पड़ेगा। इस दौरान दूसरी टीम की उम्मीद बरकरार रहेगी और उसे अपना 14वां और आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
नेट रनरेट के लिहाज से भी राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस से ऊपर है। दोनों टीमें 12 में से पांच मैच जीत कर 10 अंकों पर हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रनरेट -0.337 है, जबकि मुंबई का -0.453 है। प्वॉइंट्स टेबल में लगातार बदल रहे समीकरणों के मद्देनजर यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्रुप चरण के अंत में नेट रनरेट ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें मैच जीतने के साथ नेट रन रेट पर भी होगी।