Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mahakumbh 2025: पीली धोती रुद्राक्ष की माला पहन पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन

Mahakumbh 2025: पीली धोती रुद्राक्ष की माला पहन पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mahakumbh 2025:  महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी तमाम सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तक भाग्यश्री (Bhagyashree), रेमो डीसूजा (Remo Dsouza), हेमा मालिनी (Hema Malini) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra),अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे कई सेलेब्स महाकुंभ में पहुंच कर संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

आपको बता दें, इसी बीच अब हाल ही में मिलिंद सोमन ने अपनी बीवी अंकिता कोंवर के साथ मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

मिलिंद ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह पीली धोती पहने और गले में रुद्राक्ष धारण किए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह अपनी पत्नी का हाथ थामे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते और फिर स्नान के बाद सूरज देवता को अर्घ्य देते भी नजर आए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान दोनों आम जनता के बीच महाकुंभ मेले का आनंद लेते भी नजर आए हैं.


वहीं, महाकुंभ की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा है- ‘मौनी अमावस्या के खास दिन अंकिता कोंवर के साथ महाकुंभ में आकर धन्य हो गया! ऐसा आध्यात्मिक स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि अस्तित्व की विशालता में मैं कितना छोटा और महत्वहीन हूं और यहां हमारा हर पल कितना खास है.’ वहीं इस दौरान मिलिंद ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर भी अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,  मैं कल रात की घटना से दुखी हूं और मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हर हर गंगे! हर हर महादेव.’

 

Advertisement