नई दिल्ली: कई फिल्मों में बेहतरीन काम कर चुके मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और अपने फैन्स के साथ अपनी लाइफ की कई बातें भी शेयर करते हैं। मिलिंद कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपनी फोटोज और फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में बने रहती है।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
आपको बता दें, हाल ही में वो उस वक्त विवादों में घिरे हुए नजर आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड फोटो शेयर की। वहीं मिलिंद ने अब अपनी न्यूड फोटो को लेकर मीडिया में खुलकर बात की है।
मिलिंद ने बताया कि, ”उनकी फोटो में कुछ भी ऐसा गलत नहीं है जिससे किसी संस्कृति का अपमान हो। मेरी ये फोटो उन सभी के लिए एक ‘वेकअप कॉल’ है, जो नहीं जानते कि इंटरनेट क्या है और ये किस तरह से काम करता है। साथ ही मिलिंद ने ये भी बताया कि उनकी ये फोटो उनकी पत्नी ने ही क्लिक की है।”
मिलिंद ने अपने इंटरव्यू में कहा, ”भारत का कल्चर क्या है ये कोई एक इंसान नहीं बता सकता. मैंने कई अपने देश के कई राज्यों की यात्रा की है. कई संस्कृति के लोगों से मिला हुआ. उनके साथ रहा हूं. हमारे देश में सबसे बड़ी परेशानी यहीं है कि लोग अपने कल्चर को सही मानते हैं और बाकि सब उनके लिए अमेरिकी कल्चर है. लेकिन वो ये नहीं जानते कि अमेरिका में न्यूड होना अवैध है. लेकिन हमारे देश के राज्यों में ऐसा नहीं है. और मैं तो मानता हूं कि ये भारतीय कल्चर है.”