बिहार में आए दिन चोरी का मामला सामने आ रहा है| वहीं इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है जो बेहद ही हैरान करने वाली है| बता देगी एक बाइक सवार दिनदहाड़े फिनो बैंक सीएसपी में घुस कर हथियार के दम पर 2 लाख 30 हजार रुपए की लूट की घटना की अंजाम दिया।
पढ़ें :- Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने दिल्ली की बाकी बची दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतारा,इन पर लगाया दांव
पटना बिहार के मोतिहारी का है जहां दिनदहाड़े बदमाश बैंक में घुसकर हथियार के दम पर 2 लाख 30 हजार रुपए की लूट की घटना की अंजाम दिया। मौके पर मौजूद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस केस की छानबीन कर रही है
बता दे की ओपी क्षेत्र के महाबली चौक के पास फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी का संचालन होता है। आम दिनो की तरह शुक्रवार को भी सीएसपी खुला था और उसके संचालक ग्राहकों पेमेंट दे रहा था। वही इसी बीच एक बाइक पर सवार 2 युवक आया ग्राहक बन सीएसपी में घुसा इस दौरान घुसते ही कमर से पिस्टल निकाल तान दिया।