पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पालिका परिषद नौतनवा ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनूठी पहल की। अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की इंटर छात्रा रिंकला पुत्री हरेश्याम को एक दिन के लिए नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी बनाया।
पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल
एक दिन की ईओ बनी रिंकला ने जनता दर्शन में पहुंची शिकायतों को सुना और कार्रवाई शुरू कराई। राशन कार्ड न होने की शिकायत पर रुस्तम का आवेदन लिया, वहीं सुमित वर्मा की बहन के हाईस्कूल प्रमाणपत्र में पिता का नाम संशोधन कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा अब्यान जायसवाल का जन्म प्रमाणपत्र, धीरेन्द्र मधुबन नगर का मृत्यु प्रमाणपत्र व विद्या यादव का एसेसमेंट नकल जारी किया। आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले एक कर्मचारी को दो दिन में जवाब देने हेतु स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया।
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली जनसुनवाई में रिंकला ने सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया और पालिका कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने दूरभाष पर शुभकामनाएं देते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, अशोक कुमार, विशाल जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, दीपू प्रजापति, सत्यप्रकाश, विंध्याचल सिंह, अफरोज अहमद, श्रवण कुमार, कमलेश पासवान, अमित कन्नौजिया समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
और भी तस्वीर देखे…