Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान करने पर मिचेल मार्श को नहीं कोई पछतावा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोले- मैं फिर पैर रखूँगा

वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान करने पर मिचेल मार्श को नहीं कोई पछतावा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोले- मैं फिर पैर रखूँगा

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छठी बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपने दोनों पैर रखे हुए थे। जिसके लिए उनकी काफी आलोचन हुई थी। वहीं, इस मामले में मार्श ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया

इंटरव्यू में मिचेल मार्श ने कहा कि उनका इरादा ट्रॉफी या भारतीय फैन्स का अपमान करने का नहीं था। उनसे जब पूछा गया कि क्या वो दोबारा से वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि, “इमानदारी से कहूं तो शायद हां, मैं रखूंगा। स्पष्ट रूप से उस तस्वीर में किसी भी तरह का अपमान नहीं था। मैंने इस बात पर बहुत ज्यादा सोच-विचार नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आगे ने कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया इसके बारे में बहुत कुछ नहीं देखा है, जबकि बहुत सारे लोगों ने मुझे कहा कि अब इसकी चर्चाएं खत्म हो गई हैं। उसमें कुछ भी नहीं था।’

बता दें कि मिचेल मार्श द्वारा वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखने को लेकर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी। इस पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि उस चीज ने मुझे भी काफी दुखी किया है। सभी देश इस ट्रॉफी के लिए खेलते हैं, सभी इस ट्रॉफी को अपने सर पर उठाना चाहते हैं, और उन्होंने उस ट्रॉफी पर अपने पैर रखे, वो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Advertisement