मुंबई। दादा साहब फाल्के पुस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Dada Saheb Phalke Award winner Bollywood actor Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक (Helena Luke) का रविवार को अमेरिका में निधन हो गया। डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर (Dancer and actress Kalpana Iyer) ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की। रिपोर्ट के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।
पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड
हालांकि उनकी बीमारी का पता नहीं चल पाया। हेलेना को साल 1985 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर ‘मर्द’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ उनकी शादी सिर्फ़ चार महीने चली। हेलेना ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि “अजीब लग रहा है। भावनाएं मिली-जुली हैं और पता नहीं क्यों, बेचैनी है? उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
हेलेना ने ‘दो गुलाब’, ‘आओ प्यार करें’ और ‘भाई आखिर भाई होता है’ जैसी फिल्मों में काम किया। हेलेना और मिथुन की शादी साल 1979 में हुई थी। वह ल्युक अमेरिकी एक्ट्रेस थीं। मिथुन और उनकी शादी महज 4 महीने ही चली। हेलेना से तलाक के बाद उन्होंने योगिता बाली से शादी की।
हेलेना मिथुन संग शादी को बताया था धुंधला सपना
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
हेलेना ल्यूक (Helena Luke) ने एक बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ अपनी चार महीने की शादी को एक धुंधला सपना बताया था, जिसके बारे में वह कभी नहीं चाहती थीं। स्टारडस्ट मैगज़ीन (Stardust Magazine) को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे मिथुन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह सही आदमी हैं? हालांकि बाद में उन्हें अहसास हुआ कि मिथुन मैच्योर नहीं है। वह अपने आप में रहने वाले शख्स हैं।
अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं हेलेना ल्यूक
हेलेना ल्यूक (Helena Luke) एक इंडो-अमेरिकन एक्ट्रेस (Indo-American Actress) थीं, जिन्होंने 1980 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वह मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी थीं। 4 महीने के बाद तलाक हो गया और हेलेना अमेरिका चली गईं। अमेरिका में रहकर उन्होंने एयरलाइन इंडस्ट्री में काम किया।उनका फिल्मी करियर बहुत छोटा रहा, लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया।