नई दिल्ली। टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन (TV journalist Soumya Vishwanathan) के पिता एमके विश्वनाथन (MK Vishwanathan) का शनिवार को निधन हो गया। सौम्या विश्वनाथन (Soumya Vishwanathan) की सितंबर 2008 की रात को अपने काम से लौटते समय राष्ट्रीय राजधानी में हत्या कर दी गई थी। बेटी सौम्या के हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के दो हफ्ते बाद ही पिता का निधन हो गया। 82 वर्षीय एमके विश्वनाथन (MK Vishwanathan) की उनकी बेटी के 41वें जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद निधन हो गया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
सौम्या के हत्यारों को 25 नवंबर को दोषी ठहराया गया और उम्रकैद की सजा सुनाई गई, कोर्ट ने चार दोषियों – रवि, अमित, बलजीत और अजय को 18 अक्टूबर को दोषी पाया गया था। पांचवें दोषी, अजय सेठी को उनकी मदद करने के लिए तीन साल की जेल हुई। 18 अक्टूबर को अदालत ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को धारा 302, और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) प्रावधानों के तहत संगठित अपराध करने के लिए दोषी ठहराया था।
वहीं, मामले में पांचवें आरोपी अजय सेठी को धारा 411 और मकोका प्रावधानों के तहत संगठित अपराध को बढ़ावा देने, सहायता करने या जानबूझकर मदद करने और संगठित अपराध की आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया गया था।