उन्नाव। विधायक की कार से एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पुहंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार में कानपुर की घाटमपुर सीट से अपना दल की विधायक सरोज कुरील का विधानसभा पास लगा हुआ है और कार लखनऊ के नंबर पर रजिस्टर्ड है। की कार ने पहले एक ई-रिक्शा और फिर एक बाइक को टक्कर मार थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक रेलवे पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरे थे।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
उन्नाव सदर क्षेत्र के मुहल्ला सिविल लाइन निवासी 25 वर्षीय आशू उर्फ निखिल गुप्ता अपने दोस्त शाहगंज निवासी रोहित तनेजा के साथ के कचहरी की ओर से बड़ा चौराहा की ओर जा रहा था। पुल के बीचोबीच से कुछ नीचे उतरा ही था कि विपरीत दिशा से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रही एक्सयूवी कर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों दोस्त उछलकर पुल से 30 फीट नीचे जा गिरे। आशू की मौके पर मौत हो गई जबकि दोस्त रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से एलएलआर कानपुर रेफर किया गया है। कार लखनऊ रजिस्ट्रेशन नंबर की है जिसमें विधानसभा उत्तर प्रदेश सचिवालय क्रम संख्या 610 विधायक पास लगा है। पास की वैधता दिसंबर 2025 तक है। सदर कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिवंगत युवक भाजपा नेता मनीष गुप्ता का चचेरा भाई बताया जा रहा है।
कार से बरामद हुई बियर की खाली कैन
पुलिस ने घटनास्थल से कार बरामद कर ली है जिसमें विधायक का पास और बियर की खाली कैन पाई गई है। आशंका है कि गाड़ी नशे की हालत में चलाई जा रही थी। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने देर रात हाइड्रा की मदद से कार को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्नाव एसपी दीपक बकर ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है विधायक सरोज कुरील ने सफाई दी कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था और वह खुद घटना के समय लखनऊ में थीं।