MLC Elections: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (MLC Elections) के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूदगी में सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। यूपी में 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
पढ़ें :- उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, सभी से की मुलाकात
भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल एस से आशीष पटेल, रालोद से योगेश चौधरी और सुभासपा से विच्छेलाल राजभर ने नामांकन दाखिल किया।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद के चुनाव हेतु आज नामांकन करने वाले NDA के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!
आप सभी की विजय हेतु अनंत शुभकामनाएं! pic.twitter.com/f8BxcvHO8S
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 11, 2024
पढ़ें :- ‘छुट्टा पशुओं’ की समस्या पर बोले अखिलेश यादव-सीएम योगी इस विषय पर घोर निद्रा से जागेंगे और आवंटित अरबों के बजट का हिसाब लेंगे
वहीं, समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। सपा से बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरण पाल कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।